बुलंदशहर में साधु के साथ हुई अमानवीयता का मामला सामने आया, चेकिंग के नाम पर पुलिस कर्मियों पर कपड़े उतरवाकर नंगा करने का आरोप।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
बुलंदशहर: यूपी के योगी राज में बुलंदशहर में साधु के साथ हुई अमानवीयता का मामला आया सामने साधु ने चेकिंग के नाम पर पुलिस कर्मियों पर कपड़े उतरवाकर नंगा करने का लगाया आरोप। कमरे में ले जाकर पुलिस ने साधु को किया 2 बार नग्न। साधु से हुई अमानवीयता पर ग्रामीणों में रोष। बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के मंदिर पर रहते हैं। पीड़ित साधु बुलंदशहर के सिकंद्राबाद थाना क्षेत्र के चीती चेक पोस्ट पर 2 दिन पहली बतायी जा रही घटना। एसपी सिटी ने सीओ सिकंदराबाद को मामले की जांच कर कार्यवाही के दिए निर्देश।