प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सिलन्यास,
नगर निगम के प्रयास से एनटीपीसी वाराणसी में लगाएगा कचरे से कोयला तैयार करने का प्लांट।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
वाराणसी: जहां पूरे देश में कोयला भंडारों के खत्म होने की चर्चाएं चल रही हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से राहत की खबर आयी है। वाराणसी में जल्द है नगर निगम के प्रयासों ने नेशनल थर्माल पावर कार्पोरेशन (एनटीपीसी) देश का पहला और अनोखा प्लांट लगाने जा रहा है। यह प्लांट कचरे से कोयले का निर्माण करेगा। रोजाना 300 टन कोयले के उत्पादन का लक्ष्य है। फिलहाल नगर निगम ने एनटीपीसी को इसके लिए रमना स्थित कूड़ा डम्पिंग यार्ड में जमीन उपलब्ध करवा दी है और इसपर काम भी शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आगामी वाराणसी दौरे पर इसका शिलान्यास करेंगे और दिसंबर 2022 से इससे कोयले का उत्पादन शुरू हो जाएगा। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक इस प्लांट के निर्माण में करीब 150 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। वाराणसी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस प्लांट के निर्माण के बाद मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में भी इस तरह का प्लांट लगाया जाएगा। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि कचरा निस्तारण के लिए एनटीपीसी ने एकदम अनोखी योजना का प्रस्ताव रखा था, जिसमे कचरे से कोयले के निर्माण का मसौदा था। इसपर सहमति के बाद एनटीपीसी के अधिकारियों संग समझौता किया जा चुका है। प्लांट का संचालन एनटीपीसी ही पूर्ण रूप से करेगी सिर्फ नगर निगम उन्हें कचरा मुहैया कराएगा। एनटीपीसी के अधिकारियों के मुताबिक इस प्लांट को चलाने में करीब 600 टन कूड़े की आवश्यकता होगी, जिससे करीब 250 से 300 टन कोयले का उत्पादन होगा। रमना कोड़ा डम्पिंग यार्ड में 25 एकड़ में ये प्लांट लगेगा जो पूरी तरीके से इकोफ्रेंडली होगा। इससे आस पास के लोगों को किसी तरह की दुर्गंध या दूसरे दिक्कतों का सामना भी नहीं करना होगा।