पीएम नरेंद्र मोदी से मिले सीएम शिवराज सिंह चौहान, कहा:- दो लाख लोगों को मिलेगा रोजगार।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने प्रदेश के विकास को लेकर पीएम से बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री को हाल ही में प्रदेश में तैयार हो चुकीं स्टार्ट अप पॉलिसी की जानकारी भी दी। मोदी से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को ब्रीफिंग करते हुए बताया कि अगल साल 2023 में 9 जनवरी को इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस का मनाया जाएगा। उसके पहले 7 और 8 जनवरी को इनवेस्टर समिट का आयोजन होगा, जिसका निमंत्रण उन्होंने प्रधानमंत्री को दिया है।
पीएम नरेंद्र मोदी के सामने पेश किया सरकार का रिपोर्ट कार्ड मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम को प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने बताया कि उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में कई निर्माण किए गए हैं। इसके लोकापर्ण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया। पीएम मोदी ने इस पर हामी भी भर दी है। जल्द ही कार्यक्रम की तारीख का ऐलान किया जाएगा। वहीं सीएम ने पीएम से स्टार्टअप पॉलिसी की लांचिंग के लिए समय मांगा, तो पीएम ने मई महीन की बात कही।
प्रदेश में हर माह होगा रोजगार दिवस का आयोजन: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से प्राकृतिक खेती में मध्यप्रदेश की प्रगति पर चर्चा की। प्रदेश के गेहूं निर्यात की उपलब्धि से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। सीएम ने बताया कि प्रदेश में गेहूं की अच्छी फसल हुई है। 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं एक्सपोर्ट हो सकता है। इसके अलावा निर्यात के लिए निर्यातकों को दी जा रही सहुलियतों के बारे में बताया। अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी में प्रगति एवं नवाचारों के पीएम को अवगत कराया। प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सीएम से कहा: इसके तहत प्रदेश में हर माह रोजगार दिवस आयोजित किया जाएगा। इसमें दो लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। आदिवासी वर्ग के लिए उठाए गए प्रयासों पर चर्चा: सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से आदिवासी वर्ग के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहे प्रयासों को लेकर भी चर्चा की। खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर, नक्सल समस्या, स्लीपर सेल के आतंकियों की गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी पीएम मोदी को दी। इसके अलावा भी पीएम को कई मुद्दों से अवगत कराया ।