महाराष्ट्र के नागपुर में नींबू का खट्टापन हुआ कम थोक बाजार में 600-700 रुपये सैकड़ा बिकने के बाद अब यह वापस 400-500 रुपये सैकड़ा पर वापस आ गया।
कल्याणी एस गौंड (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर इंडिया)
नागपुर : नींबू का खट्टापन कम हुआ कम थोक बाजार में 600-700 रुपये सैकड़ा बिकने के बाद अब यह वापस 400-500 रुपये सैकड़ा पर वापस आ गया है। यह रेट थोक बाजार के हैं। चिल्लर बाजार में अब भी नींबू 10 रु. का एक मिल रहा है। मार्केट में कच्चा नींबू ज्यादा दिखाई दे रहा है क्योंकि किसान छोटे में ही नींबू तोड़कर मार्केट में ला रहे हैं। इस बीच हरी मिर्ची का तीखापन बरकरार है। थोक मंडी में मिर्ची 40 रुपये किलो और धनिया 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है। गर्मी के दिनों में इन तीनों चीजों की मांग काफी रहती है। नागपुर में पोहे के साथ भी लोग धनिया, मिर्ची और नींबू का उपयोग करते हैं लेकिन कई ठेलों से नींबू अब भी गायब दिखाई दे रहा है। सब्जी व्यापारियों ने बताया कि गुजरात और दक्षिणी राज्यों से आवक अब भी सामान्य नहीं है। काटोल, नरखेड़, सावनेर आदि से नींबू आने लगा है जिससे कुछ राहत है। आने वाले 15 दिनों में आवक और बढ़ेगी जिसके बाद कीमतें सामान्य हो सकती हैं।