बुलन्दशहर के प्राइमरी स्कूल का बच्चो से टॉयलेट साफ कराते हुए वीडियो हुआ वायरल।
गणेश सिंह आईपीटी (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया )
बुलन्दशहर: वीडियो में स्कूल के छोटे छोटे बच्चे स्कूल का टॉयलेट साफ करते नज़र आ रहे हैं।बच्चों के हाथों में शिक्षकों ने कॉपी किताब की जगह टॉयलेट का ब्रश थमा दिया। बुलन्दशहर के ऊपर कोट स्थित पानी की टँकी के पीछे घन्टे वाले स्कूल का है वायरल वीडियो।