अगर अखिलेश यादव को लगता है कि मैं शिवपाल यादव बीजेपी के संपर्क में हूं तो मुझे विधानमंडल दल से निकाल क्यों नहीं देते।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
लखनऊ: शिवपाल यादव का बयान -मैं समाजवादी पार्टी के 111 विधायकों में से एक हूं। बीजेपी में संपर्क को लेकर उन्हें मुझे निकालने का अधिकार है। ओमप्रकाश राजभर के दावे पर बोले शिवपाल सिंह यादव। ओमप्रकाश राजभर जी से मेरी बात नहीं हुई। हो सकता है वह मेरे नाम के किसी और आदमी से बात कर रहे हो। मैं आजम खान साहब से लगातार संपर्क में हूं उनकी तबीयत बहुत खराब है। आजम खान साहब से मुलाकात के लिए फिर जाऊंगा-शिवपाल। बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर बोले शिवपाल यादव। उचित समय पर आपको अपना निर्णय बता दूंगा। कहां जा रहा हूं ? क्या कर रहा हूं? कुछ नहीं छुपाऊंगा।