भाजपा और शिवसेना के बीच बीएमसी को लेकर तकरार जारी, महाराष्ट्र में बीएमसी के खिलाफ़ पोल खोल अभियान चला रही भाजपा ।
कल्याणी एस गौंड (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
महाराष्ट्र: भाजपा और शिवसेना के बीच बीएमसी को लेकर तकरार जारी है। बीएमसी को नियंत्रित करने वाली शिवसेना के खिलाफ अपनी भाजपा पोल खोल अभियान चला रही है। इस अभियान के दौरान भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार कहा कि भाजपा अब नगर निकाय में शिवसेना के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भविष्य में शिवसेना के साथ गठबंधन नहीं करेगी। साथ ही कहा कि भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए भविष्य में शिवसेना के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी। हम अब यहां बीएमसी में शिवसेना के भ्रष्ट आचरण का पर्दाफाश करने आए हैं।
दरसल चीता कैंप इलाके में मंगलवार तड़के रथ के रूप में भाजपा के बीएमसी चुनाव प्रचार वाहन में तोड़फोड़ किए जाने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भाजपा के पूर्व पार्षद राजश्री प्रसाद सुर्वे-पलांडे ने कहा कि पोल खोल वाहन सड़क के किनारे खड़ा था और पथराव के कारण टूटे शीशे को सुबह देखा गया। चेंबूर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इस बीच, महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और धमकी दी कि अगर जांच में देरी हुई तो उनकी पार्टी पुलिस थाने का घेराव करेगी।