जून में गिर जाएगी महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी सरकार- केंद्रीय मंत्री नारायण राणे
कल्याणी एस गौंड (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
मुंबई, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी सरकार जून में गिर जाएगी। यहां से लगभग 570 किलोमीटर दूर वाशिम में संवाददाताओं से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि जिस तरह उनके पैतृक क्षेत्र कोंकण में तूफानों में पेड़ों गिर जाते हैं, उसी तरह महा विकास आघाड़ी सरकार सरकार गिर जाएगी।
राणे ने तंज करते हुए कहा कि तूफान में सभी शाखाएं और पत्तियां नीचे गिर जाती हैं और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, जो एक कमजोर शाखा पर बैठे हैं, वो भी अपना पद खो बैठेंगे। वही जहां भाजपा नेताओं द्वारा नियमित रूप से दावा किया जा रहा है कि राज्य सरकार गिर जाएगी, वहीं, सत्तारूढ़ गठबंधन ने इन दावों को खारिज कर कहा है कि एमवीए गठबंधन 2024 के विधानसभा चुनाव भी जीतेगा। महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है।