यूपीपीबीपीबी ने उत्तर प्रदेश पुलिस में कई पदों पर भर्तियों का एलान,भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2022 से किया जाएगा।
राहुल नाथ तिवारी (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड ने उत्तर प्रदेश पुलिस में कई पदों पर भर्तियों का एलान किया है। बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर पीएसी अग्निशमन के कुल 9534 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2022 से किया जाएगा। जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर सकता है लेकिन अभी बोर्ड की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लिखित परीक्षा के रिजल्ट और पीईटी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की लिस्ट वेबसाइट पर जारी की है। आयोग ने यूपी पुलिस एसआई 2021 के परिणाम भी जारी किए है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार और परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उन्हें पीईटी परीक्षा के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होना होगा। इस भर्ती के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा के परिणाम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जा चुके है, ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक अपने परिणाम को चेक नही किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते है। उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई परीक्षा के 9534 पदों पर भर्ती परीक्षा के अगले चरण पीईटी यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और डीवी यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 36170 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इनके रोल नंबर की लिस्ट जारी की गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने लिखित परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 के बीच में किया गया था।