उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के नाम बदलने की तैयारी में योगी सरकार ।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल: रिपोर्टर)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार पार्टी-2 में प्रदेश में ऐसे 12 जिलों और शहरों के नाम बदलने पर विचार कर रही है।इस संबंध में प्रस्ताव स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा पूर्व में भेजा जा चुका है। सरकार में बैठे बडे़ अधिकारियों के अनुसार आज मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जा सकता है। कैबिनेट में पास होने के बाद जल्द ही इस संबंध में एक प्रस्ताव राज्य विधानसभा में पेश किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश योगी सरकार जब से सत्ता में आई है तब से यूपी की सांस्कृतिक विरासत और पौराणिक महत्व को प्राथमिकता में शामिल किया गया है।इसी को देखते हुए काशी- मथुरा और अयोध्या की ब्रांडिंग करने में सरकार जुटी है।उसी तरह उन जिलों का नाम बदलकर उनके पौराणिक महत्व और गौरव को दोबारा वापस लाने की तैयारी कर रही है। योगी सरकार पहले अलीगढ़, फर्रुखाबाद, बदायूं, सुल्तानपुर, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर का नाम बदलने पर विचार कर सकती है,जबकि शेष पर बाद में विचार किया जाएगा। इन जिलों के विधायकों, सांसदों और जिला पंचायत बोर्डों से प्रस्ताव मिले हैं, जिन शहरों का नाम बदला जा सकता है।उनमें देवबंद भी शामिल है। विधायक बृजेश कुमार ने इसे देवविंद के रूप में बदलने का सुझाव दिया है। यूपी में योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था। इसके अलावा केंद्र सरकार से मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय करने की सिफारिश की थी,जिसे स्वीकार कर लिया गया। राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार, अलीगढ़ की जिला पंचायत ने जिले का नाम हरिगढ़ या आर्यगढ़ करने का प्रस्ताव भेजा है। अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की मांग सबसे पहले 2015 में विश्व हिंदू परिषद द्वारा उठाई गई थी। सुल्तानपुर जिले का भी नाम कुशभवनपुर करने की मांग की गई थी।सुल्तानपुर के पूर्व भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी इसके लिए सबसे पहले आवाज उठाई थी। गाजीपुर के पूर्व विधायक ने जिले का नाम गढ़ीपुरी करने की मांग की थी।सीएम योगी ने खुद चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि बदायूं जिले को वेदमऊ के नाम से जाना जाए क्योंकि यह वेदों की शिक्षा का स्थान है।
मुख्यमंत्री योगी के पिछले कार्यकाल में भी फिरोजाबाद जिले का नाम बदलकर चंद्रनगर और शाहजहांपुर से शाजीपुर करने का प्रस्ताव इन जगहों के जनप्रतिनिधियों ने रखा था। पिछले साल अगस्त में मैनपुरी जिले के जिला पंचायत बोर्ड ने योगी सरकार से इसका नाम बदलकर मयन नगरी करने को कहा था। आगरा का नाम बदलकर अग्रवन करने की मांग दशकों पुरानी है।योगी सरकार के अधिकारियों ने कहा कि जिले का नाम बदलने के लिए विधानसभा में एक प्रस्ताव रखा जाना है, जिसकी मंजूरी के बाद इसे केंद्र को भेजा जाएगा।यूपी विधानसभा के आने वाले सत्र में कुछ ऐसे प्रस्ताव आ सकते हैं।