होम-ऑटो सहित सभी तरह का लोन हुआ महंगा, एसबीआई और एक्सिस बैंक ने बढ़ा दी कर्ज की ब्याज दरें।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
व्यापार जगत: सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपना कर्ज महंगा कर दिया है ।बैंक ने सोमवार को बताया कि इंटरनल बेंचमार्क से जुड़ी ब्याज दरों में 0.10% का इजाफा कर दिया गया है। बैंक ने कहा है कि नई ब्याज दरें 15 अप्रैल से ही प्रभावी मानी जाएंगी। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों में 0.05% की बढ़ोतरी कर दी है। एसबीआई ने सुबह बताया कि सभी अवधि वाले कर्ज के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में 10 आधार अंक यानी 0.10% की बढ़ोतरी कर दी है, जो 15 अप्रैल, 2022 से ही लागू हो गई है. इस कदम के बाद बैंक के सभी तरह के कर्ज होम, ऑटो और अन्य लोन भी महंगे हो गए हैं. हालांकि, इसका असर ऐसे कर्ज पर बिलकुल नहीं पड़ेगा जो रेपो रेट जैसे बाहरी बेंचमार्क से जुड़े होंगे। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने भी अपना कर्ज महंगा कर दिया है. बैंक ने अपने एमसीआरल में 0.05% का इजाफा किया है और नई दरें 18 अप्रैल से लागू हो गई हैं। एमसीआरएल किसी भी बैंक के आंतरिक खर्च व लागत के आधार पर ब्याज दरें तय करने का मानक है,जबकि अब अधिकतर बैंक रेपो रेट से जुड़ा कर्ज बांटते हैं। इसमें कोई बदलाव तभी होता है, जबकि आरबीआई रेपो रेट में बदलाव करता है।