उत्कृष्टता का प्रधानमंत्री अवार्ड मिलेगा ,
यूपी के 2 आईएएस अफसर होंगे सम्मानित ।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
लखनऊ: आईएएस नवनीत सिंह चहल और दीपक मीणा मीणा को मिलेगा अवार्ड। पीएम मोदी 21 अप्रैल को दिल्ली में देंगे अवार्ड । चंदौली के डीएम रहते नवनीत चहल ने काला नमक खेती को दिया था बढ़ावा। वर्तमान में मथुरा के डीएम है नवनीत सिंह चहल। सिद्धार्थनगर के डीएम रहते दीपक मीणा ने काला नमक चावल प्रजाति को बढ़ाने में निभाई अहम भूमिका।