थाना गाजीपुर पुलिस टीम ने प्राइवेट बसों, ट्रैवलर व आदि गाड़ियों से अवैध वसूली करने वाले, दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
अमित चंद्र (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना गाजीपुर पुलिस टीम ने प्राइवेट बसों, ट्रैवलर व आदि गाड़ियों से अवैध वसूली करने वाले, दो अभियुक्त भानु प्रताप सिंह व राहुल यादव को कुकरैल बंधे के निकट से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई कमलेश राय (चौकी प्रभारी पॉलिटेक्निक), पंकज सिंह (चौकी प्रभारी इस्माइलगंज), सुमित यादव व ऋषि तिवारी शामिल थे।