भदोही में महिलाओ के समग्र विकास पर केन्द्रित होगा 20 अप्रैल को महिला जागरूकता एवं जन सुनवाई।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
भदोही : उ.प्र.राज्य महिला आयोग की सदस्य मा.उषारानी जी 20 अप्रैल को महिला जनसुनवाई कर करेगी निस्तारण। महिला हिंसा समस्याओ का जागरूकता शिविर में होगा पूर्ण निस्तारण। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य मा0 सुश्री उषारानी जी की गरिमामयी उपस्थिति में मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत महिलाओं के समग्र विकास से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीडन की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से जनपद भदोही के तहसील ज्ञानपुर सभागार में 20 अप्रैल 2022 को जागरूकता शिविर का आयोजन एवं महिला जन सुनवाई किया जायेगा।जिला प्रोवेशन अधिकारीे श्री शत्रुघ्न कनौजिया ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में स्थानीय ज्ञानपुर तहसील सभागार में उक्त कार्यक्रम का आयोजन पूवाह्न 10 बजे से किया जायेगा। जनपद भदोही की सभी महिलाओ से अपील है कि महिलाओ के प्रति होने वाली सामाजिक हिंसा, घरेलू हिंसा, शारीरिक हिंसा सहित उनके जीवन के समग्र विकास के मार्ग में किसी भी आपत्ति एवं बाधा को लिखित आवेदन पत्र के साथ जागरूकता शिविर में उपथिस्त होकर अपनी बात को निसंकोच एवं बिना डरे रखे उनकी समस्याओ का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत मिशन शक्ति के आवरण में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वाबलम्बन के दृष्टिगत अनेक जन कल्याणकारी महिला हितार्थ कार्यक्रम संचालित किये गये हैं। मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण के अन्तर्गत अप्रैल माह से जून तक भिन्न-2 चरणो में भिन्न-2 महिला हितार्थ थीमो पर 100 दिवसीय कार्य योजना कार्यक्रम आयोजित किये जा रहेें है। महिला जन सुनवाई में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. सदस्य एवं जनपद के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहेगें।