उत्तर प्रदेश में एक दर्जन से अधिक आईएएस अफ़सरों के तबादले।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
उत्तर प्रदेश : डीएम रायबरेली वैभव श्रीवास्तव (आईएएस 2009) प्रतीक्षारत किए गए । वैभव श्रीवास्तव की सीएम से हुई थी शिकायतें। दीपक मीना (आईएएस 2011) बने डीएम मेरठ। नेहा जैन (आईएएस 2014) कानपुर देहात की नयी डीएम बनी। जितेंद्र प्रताप सिंह (आईएएस 2013) देवरिया के नए डीएम बने। संजीव रंजन (आईएएस 2013) डीएम सिद्धार्थनगर। के बालाजी (आईएएस 2010) प्रतीक्षारत। माला श्रीवास्तव (आईएएस 2009) रायबरेली की नयी डीएम बनीं। बलकार सिंह (आईएएस 2004) एमडी जल निगम बने ।अनुराग यादव (आईएएस 2000) सचिव कृषि बनाये गये।