लखनऊ के उत्तरी जोन में सक्रिय नजर आ रहा फर्जी एसटीएफ का गिरोह।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
लखनऊ: फेक एसटीएफ लोगों को पकड़ कर ला रहा थाने के बाहर और हो रही डीलिंग।फेक एसटीएफ पीड़ित को उसकी गाड़ी में ही बंधक बनाकर दे रहे लूट की वारदात को अंजाम। मड़ियांव निवासी अतुल नामक युवक को भी इस फेक एसटीएफ ने लूटा। फर्जी टीम युवकों से धन की उगाही ना होने पर दे रहे एनकाउंटर की धमकी। मड़ियांव कोतवाली के बाहर ही हो गई वारदात नहीं लगी पुलिस को कोई भनक।