प्रयागराज के थाना घूरपुर 02 सिपाही भेजे गए जेल, हुए निलम्बित।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
प्रयागराज: कुशल द्विवेदी, और मोहम्मद आरिफ़ सिद्दीक़ी दोनों 2011 बैच के मृतक आश्रित कोटे से सिपाही हैं तथा वर्तमान में थाना कोतवाली पर तैनात थे। कुशल द्विवेदी बाँदा ज़िले का निवासी है तथा मोहम्मद आरिफ़ सिद्दीक़ी फ़तेहपुर ज़िले का निवासी है। इनके पास से 0.32 बोर का देशी पिस्टल पकड़ा गया । ये शराब के नशे में धुत्त थे तथा कार द्वारा एक प्राइवेट आदमी के साथ सड़क पर लहराते हुए गाड़ी चला रहे थे। ए एस पी प्रशिक्षु (वर्तमान थाना प्रभारी घूरपुर) श्री चिराग़ जैन आई पी एस की टीम द्वारा इन्हें गिरफ़्तार किया गया है। तथा दफ़ा 3/25/35 शस्त्र अधिनियम में इन्हें बुक करके जेल का रास्ता दिखाया गया । अवगत कराना है कि आपराधिक प्रवृत्ति के पुलिसकर्मियों, अपराधियों से साठ-गाँठ रखने वाले, महिलाओं, नाबालिग बच्चियों तथा बच्चों से संबंधित मामलों में जान बूझकर लापरवाही, आलस्य, ढुलमुल रवैया बरतने वाले पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही की नीति जारी रहेगी। किसी भी दोषी को क़तई बख़्शा नहीं जाएगा।