एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ एक अभियुक्त पिंकेश यादव गिरफ्तार।
अमित चंद्र (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना बीबीडी पुलिस टीम ने एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ एक अभियुक्त पिंकेश यादव, पुत्र राम सिंह यादव को फैजाबाद रोड, आनंदी वाटर पार्क के पास, किसान पथ के नीचे, नैहरिया पर संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से एसआई अनिल कुमार पांडे, एसआई रविंद्र सिंह चौहान व जयप्रकाश तिवारी शामिल थे। अभियुक्त पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।