बंदायू जनपद के कसवा म्याऊं में अवैध तरीके से नकली पनीर की फैक्ट्री खाद्य विभाग ने टीम ने पकड़ी।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
उत्तर प्रदेश : बंदायू जनपद के कसवा म्याऊं में आज मुखबिर की सूचना पर बिना लाइसेंस चल रही अवैध तरीके से नकली पनीर की फैक्ट्री टीम ने पकड़ी , साथ ही कई दुकानों से फार्चून रिफाइंड का नकली तेल भी पकड़ा । टीम में खाद्य विभाग से धनंजय शुक्ला , राजीव कुमार , एसडीएम दातागंज राम शिरोमणि , सीओ दातागंज प्रेम कुमार थापा , थानाध्यक्ष अलापुर संजय सिंह, म्याऊं चौकी इंचार्ज धनंजय पांडेय साथ ही फार्चून कंपनी के अधिकारी मौजूद थे।