बिहार के पटना में बड़ा नाव हादसा, गंगा में नाव के साथ एक व्यक्ति डूबा, 11 लोग थे सवार, राहत बचाव में उतरी एनडीआरएफ ।
राजीव कुमार मिश्रा (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
बिहार: गंगा की तेज धार में अनियंत्रित होकर एक नाव पलटने से एक व्यक्ति डूब गया। पटना के दानापुर स्थित पानापुर में 1 व्यक्ति के नाव के साथ डूबने से मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम शव को तलाशने में जुट गई । घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जरुआ चिश्ती निवासी सत्येंद्र नारायण महतो 48 वर्ष पुरानी पानापुर में नाव लगाकर सो रहे थे । बुधवार की अहले सुबह अचानक नाव में पानी भर आई । बताया जा रहा है कि नाव पर कुल 11 लोग सो रहे थे । इस हादसे में 10 लोगों ने किसी तरह शहर कर अपनी जान बचाई जबकि एक व्यक्ति सतनारायण महतो की डूबने से मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते हैं सत्यनारायण महतो के परिवार मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना अकिलपुर थाने को दी । सूचना मिलते थाना द्वारा इसकी जानकारी एनडीआरएफ को दी गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची इंडिया रेप की टीम ने सब को तलाशने का काम शुरू कर दिया । बताया जा रहा है कि सतनारायण सिंह के तीन बेटे थे जिसमें अजय कुमार( 20 वर्ष), विनोद कुमार (17 वर्ष), शिव कुमार (15 वर्ष ) एवं पत्नी आशा देवी (45 वर्ष )का रो रो कर बुरा हाल है । आसपास के लोगों ने बताया कि सतनारायण महतो नाव चला कर अपने और परिवार का गुजारा करता था । सतनारायण के मौत के बाद परिजनों के बीच किस बात की चिंता सताने लगी है कि अब उनके तीन बच्चे और पत्नी का भरण पोषण कौन करेगा । अकिलपुर थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया । घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई ।