बिहार के सीवान में बैंक लूट, हथियारबंद लुटेरों ने चंद मिनटों में लूट लिए लाखों रुपए।
राजीव कुमार मिश्रा (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
सिवान, बिहार :- सिवान में हथियारबंद लुटेरों ने बैंक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बुधवार को सिवान में लुटेरों ने बैंक से ₹26 की लूट लिए। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की घटना हुई। स्टेशन रोड के रामराज मोड़ के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया।लूट की घटना बुधवार सुबह 11:00 बजे के बाद हुई । कहा जा रहा है कि लुटेरों ने पहले बैंक में एक महिला को कब्जे में लिया और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद सिवान SP शैलेश कुमार सिन्हा,एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय सहित कई थाने के पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन कर रही है। वही पुलिस सीसी फुटेज खंगाल रही है।सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बहुत जल्द अपराधियों गिरफ्तारी कर ली जाएगी।