भूस्खलन और बाढ़ से अब तक 58 लोगों की मौत, फिलीपींस में मेगी तूफान ने मचाई भारी तबाही।
राजीव कुमार मिश्रा (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
सेंट्रल फिलीपींस: कीचड़ और बारिश के बीच रेस्क्यू टीम बीते मंगलवार को सेंट्रल फिलीपींस के गांवों में भूस्खलन के बाद बचे लोगों को सर्च कर रही है। फिलीपींस में मेगी तूफान ने भारी तबाही मचाई है। तूफान की वजह से फिलीपींस के पूर्वी और दक्षिण पूर्वी इलाकों में रविवार से भारी बारिश जारी है। पूर्वी और दक्षिण पूर्वी इलाकों में तूफान के बाद भारी बारिश से लगभग 17000 लोगों को घर छोड़कर शेल्टर होम में शरण लेनी पड़ी है। भारी बारिश के कारण पूर्वी समर प्रांत सहित कई क्षेत्रों में भूस्खलन हुआ है। ताजा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार- फिलीपींस में भूस्खलन और बाढ़ से मरने वालों की संख्या 58 हो गई है, जबकि अलग-अलग घटनाओं में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा 30 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। कीचड़ और बारिश के बीच रेस्क्यू टीम बीते मंगलवार को सेंट्रल फिलीपींस के गांवों में भूस्खलन के बाद बचे लोगों को सर्च कर रही है। भूस्खलन की के कारण मलबे में दबकर सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं। फिलीपींस में बाढ़ की वजह से सड़कें टूट गई हैं, घर और इमारतें पानी में डूब चुकी हैं। फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि फिलीपींस से टकराने वाला मेगी तूफान इस साल का पहला तूफान है। हर वर्ष फिलीपींस में लगभग 20 तूफान आते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक सरकारी आपदा एजेंसी ने कहा कि तूफान ने रविवार सुबह मध्य और दक्षिणी फिलीपींस में 1 लाख 36 हजार से ज्यादा लोगों को प्रभावित किया है। गौरतलब है कि बीते वर्ष फिलीपींस में आए तूफान ने 400 से ज्यादा (400 लोगों की मौत हुई थी।