यूपी के रामपुर में बाबा के बुलडोजर ने ढाई घंटे में किया न्याय! ग्राम प्रधान के भतीजे की हत्या में आरोपियों का घर जमींदोज।
राजीव कुमार मिश्रा (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
उत्तर प्रदेश: रामपुर के लालपुर कला गांव मे पूर्व प्रधान हाजी हारून ठेकेदार पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी गई। बचाने आए तो उसके भतीजे और एक पड़ोसी पर भी फायरिंग की। वारदात में जहां भतीजे की मौके पर मौत हो गई, वहीं पूर्व प्रधान की हालत गंभीर बनी है। उत्तर प्रदेश में रामपुर के लालपुर कला गांव में बाइक पर सवार आए बदमाशों ने दिनदहाड़े ग्राम प्रधान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें जहां ग्राम प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं उनके भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम प्रधान को बचाने की कोशिश में एक पड़ोसी भी घायल हुआ है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने चौतरफा नाकाबंदी कर दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लग सके। ऐसे में इस वारदात के ढाई घंटे के भीतर ही आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवा दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालपुर निवासी पूर्व प्रधान हाजी हारून ठेकेदार सुबह घर के बाहर बैठे थे। इस दौरान चार लोग आए और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गए। फायरिंग की आवाज सुनकर पूर्व प्रधान का भतीजा मोहम्मद वसीम बाहर आया तो बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग कर दी। गोली सीधे उसके सिर में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान एक पड़ोसी भी घायल हो गया है और गोली उसके हाथ पर लगी है। वारदात के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने भी आनन-फानन में नाकाबंदी कर दी, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लग सका। इस वारदात के ढाई घंटे बाद ही पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवा दिया गया। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पांच टीमें भी गठित की गई हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्राम प्रधान की हालत गंभीर पुलिस का कहना है कि पूर्व ग्राम प्रधान हाजी हारून को घायल होने पर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत के चलते मुरादाबाद रेफर किया गया है। हारून को गोली गर्दन और कमर पर लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया आरोपियों पर कार्रवाई चल रही है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।