वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों में दो की मौत।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों में दो की मौत।विशाल प्रजापति गम्भीर रूप से घायल।मृतकों विशाल भारती पिता हीरालाल व सागर बिंद पुत्र रामलाल बताए जा रहे है।उक्त तीनों छात्र एक बाइक पर सवार होकर परीक्षा से पूर्व मार्कण्डेय महादेव मंदिर में दर्शन पूजन के वास्ते शहर की तरफ निकले थे। गौरा उपवार स्थित एक इंटर कालेज से हाईस्कूल का फार्म भरा था।उनके पास से मिले प्रवेश पत्र पर भैरोनाथ स्थित वीपी गुजरात इंटर कालेज में सेंटर का जिक्र मिला है।