कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे तेजस्वी और तेजप्रताप।
राजीव कुमार मिश्रा (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
बिहार : पटना सिविल कोर्ट से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई विधायक तेज प्रताप यादव आज कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे हैं। दरअसल, तेजस्वी और तेजप्रताप के ऊपर कोरोना गाइडलाइन को तोड़ने का एक मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में आज इन दोनों की पेशी हुई है। यह मामला साल 2021 का है। जुलाई महीने में गोपालगंज में अपनी पार्टी के नेता की हत्या के बाद तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव गोपालगंज जाने के लिए अपने आवास से निकले थे। पटना आवास से निकलते वक्त उनके साथ बड़ी तादाद में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। उस समय कोरोना काल चल रहा था। इसको देखते हुए पुलिस ने उन्हें कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए रोक दिया था। इस मामले को लेकर 10 सर्कुलर आवास के बाहर कई घंटों तक बवाल चला था। तेजस्वी यादव गोपालगंज जाने की जिद पर अड़े हुए थे। हालांकि प्रशासन ने उन्हें कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए यात्रा से रोक दिया था। इसी मामले में तेजस्वी और तेजप्रताप के ऊपर केस दर्ज किया गया था।