तबादला चाहिए तो अपनी पत्नी को एक रात के लिए मेरे पास भेजो।
अमित चंद्रा (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
लखीमपुर खीरी: जेई की डिमांड से तंग लाइनमैन ने दें दी अपनी जान। जेई की शर्त से आहत लाइनमैन ने अपने शरीर पर डीजल डालकर खुद को किया आग के हवाले। लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती लाइनमैन की रविवार को हुई मौत। मामले की गंभीरता को लेते हुये डीएम ने आरोपी जेई के निलंबन की सिफारिश की।डीएम की सिफारिश पर देर शाम अधीक्षण अभियंता ने आरोपी जेई नागेंद्र कुमार व टीजी -2 जगतपाल को किया सस्पेंड।