रोहतास जिले में 60 फुट के एक पुल की चोरी के मामले में जल संसाधन विभाग के एक उप मंडल अधिकारी (एसडीओ) समेत आठ लोगों को किया गया गिरफ्तार ।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
बिहार : बिहार में एक पुलिया चोरी के अजीबोगरीब केस में मामला दर्ज कराने वाले सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया। रोहतास जिले में 60 फुट के एक पुल की चोरी के मामले में राज्य के जल संसाधन विभाग के एक उप मंडल अधिकारी (एसडीओ) को आठ लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से एक जेसीबी, करीब 247 किलोग्राम चोरी के लोहे के चैनल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस अधिकारी आशीष भारती ने बताया, ”हमने पुल की चोरी के मामले में जल संसाधन विभाग के एक एसडीओ अधिकारी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एसडीओ की मिलीभगत से चोरों ने पुल को चुरा लिया। हमने एक जेसीबी, लगभग 247 किलोग्राम वजन के लोहे के चैनल और अन्य सामग्री की चोरी की है।”
राज्य के सिंचाई विभाग के अधिकारी होने का दिखावा करने वाले चोरों के एक गिरोह ने राज्य की राजधानी पटना से लगभग 150 किलोमीटर दूर अमियावर गांव से सार्वजनिक रूप से पुल को चुराकर असाधारण डकैती को अंजाम दिया था। वे जेसीबी, पिकअप वैन, गैस कटर और कारों के साथ पहुंचे और तीन दिनों में 50 साल पुराने लोहे के पुल को धीरे-धीरे काटा और फिर उसे लेकर रफूचक्कर हो गए।