गोकश बदमाशों से थाना गुलावठी पुलिस की हुई मुठभेड़ क्रॉस फायरिंग में कुख्यात गोकश फरियाद घायलावस्था में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, गौकशी करने के औजार व एक बाइक आदि बरामद।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
बुलन्दशहर: बीती रात थाना गुलावठी पुलिस को एक अभिसूचना प्राप्त हुई कि कुछ गोकश किसी घटना को कारित करने के उद्देश्य से सिकंद्राबाद से गुलावठी की तरफ एक बाइक से आने वाले है। इस सूचना पर तत्काल थाना गुलावठी पुलिस नत्थूगढ़ी गेट के सामने चैकिंग करने लगी। कुछ देर बाद सिकन्द्राबाद की तरफ से एक बाइक पर तीन लोग आते दिखाई दिये जिनको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई तथा भमरा की तरफ भागने लगे, भमरा रोड पर आम के बाग के पास बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और बदमाश आम के बाग में भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको गिरफ्तार किया गया तथा अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे जिनकी कॉम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। पकड़े गये घायल बदमाश की पहचान फरियाद पुत्र रफीक निवासी मो0 पीर खाँ कस्बा व थाना गुलावठी, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी गुलावठी में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त फरियाद शातिर किस्म का गौकश है जिसके विरुद्ध थाना गुलावठी व बीबीनगर पर गौकशी, गैंगस्टर, चोरी जैसे संगीन अपराधों के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
बरामदगी-
1- एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस
2- एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल
- गोकशी के उपकरण- 02 टॉर्च, 02 छुरा, एक रस्सी, एक सुम्मी, एक बांका, एक बोरी आदि
अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।