अगर तुम कमर मे तमन्चा लेकर गुण्डा बन के दिखाओगे तो याद रखना, हम यू0पी0 पुलिस है जेल की हवा खाते रह जाओगे।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
जौनपुर: थाना केराकत पुलिस ने नाजायज शस्त्र को कमर मे खोंसकर फोटो शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले अभियुक्त धीरज सरोज को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक तमन्चा बरामद।
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर, डा संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी केराकत, श्री शुभम तोदी के पर्यवेक्षेण एवं दिशा – निर्देशन में थाना केराकत पुलिस द्वारा प्र0नि0 केराकत लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व मे उ0नि0 विनित मोहन पाठक द्वारा मय हमराह पुलिस बल के हुरहुरी पेट्रोल पम्प के पास से अभियुक्त धीरज सरोज उर्फ कुस्सू पुत्र रामदुलार सरोज निवासी मीरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर को एक नाजायज तमंचा 315 बोर साथ दिनांक 09.04.22 को समय करीब 21.40 बजे रात्रि मे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र को कमर में घोस कर फोटो डाली गयी थी जिसका संज्ञान लेते हुए केराकत पुलिस ने तत्काल जाँच करते हुए उक्त लड़के की पहचान कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा कान पकड़कर माफी भी मांगी गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 119/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम धीरज सरोज उपरोक्त के पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0 119/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना केराकत जौनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- धीरज सरोज उर्फ कुस्सू पुत्र रामदुलार सरोज निवासी मीरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर।
गिरफ्तारी व बरादमगी करने वाली पुलिस टीम-
1- प्र0नि0 लक्ष्मण पर्वत थाना केराकत जनपद जौनपुर ।
- उ0नि0 विनित मोहन पाठक, उ0नि0 संतोष यादव, हे0का0 सुशील यादव, का0 अनूप यादव थाना केराकत जनपद जौनपुर ।