बिहार के सासाराम में 60 फुट लंबा पुल चोरी ।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
बिहार: सासाराम के एसपी आशीष भारती ने बताया, ”वो पुल सिंचाई विभाग का था और उपयोग में नहीं आता था। उनके द्वारा ये बताया गया कि वो सिंचाई विभाग से आए हैं और पुल को ले जाने के लिए आए हैं. इसलिए ग्रामीणों ने इसकी सूचना नहीं दी।” एसपी का कहना है कि पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है। ज़िले के स्क्रैप डिलर्स को इस मामले में सचेत किया गया है।
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इस मामले में नीतीश सरकार पर भड़कते नज़र आए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”45 वर्ष पुराने 500 टन लोहे के पुल को 17 वर्षों की भाजपा-नीतीश सरकार ने दिनदहाड़े लुटवा दिया। चोर गैस कटर,JCB व सैंकड़ों मजदूरों के साथ आए और पुल को उखाड़ ले गए. चोर जनादेश चोरी से बनी एनडीए सरकार से प्रेरित है।”