मध्यप्रदेश पुलिस ने थाने में पत्रकार के कपड़े उतरवाए , पीटा और धमकाया, मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गई कार्यवाही ।
सुनील परमार (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
सीधी: मध्यप्रदेश पुलिस ने थाने में पत्रकार के कपड़े उतरवाए , पीटा और धमकाया क्योंकि इन्होंने सत्ताधारी दल के विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ खबर लिखी । बाद में अधनंगा करने वाले एसएचओ और आरक्षक को लाइन हाज़िर कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्यवाही की गई है।
नए भारत की बुलंद तस्वीर- थाने में नंगे खड़े ये सभी लोग मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पत्रकार हैं। दाढ़ी में सबसे अलग खड़े कनिष्क तिवारी हैं। यूट्यूब चैनल चलाते हैं और फ्रीलांसिंग करते हैं। इनका गुनाह यह है कि इन्होंने सत्ताधारी दल के विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ खबर लिखी। जिसकी सजा थाने में सिर्फ कपड़े ही नहीं उरवाये गए, परिसर में जुलूस भी निकाला गया। कनिष्क ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों विधायक के खिलाफ खबरें लिखी थीं। थाने से तस्वीरें विधायक और उनके बेटे को भेजी गईं। पुलिस ने उन्हें और उनके साथियों को 18 घंटे थाने में रखा और पीटा।
कनिष्क ने आगे बताया कि थाने के इंचार्ज भी उनसे नाराज थे क्योंकि उन्होंने थाने के अंदर नशे को लेकर एक खबर की थी। सभी पत्रकारों को चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने फिर से विधायक के खिलाफ खबर लिखी तो इस बार पूरे शहर में जुलूस निकाला जायेगा। कनिष्क अपने परिवार को लेकर चिंतित हैं। बाद में मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्यवाही की गई अधनंगा करने वाले एसएचओ और आरक्षक को लाइन हाज़िर कर दिया गया है।