मैनपुरी का 25000 का इनामी या पुलिस मुठभेड़ में पकडा गया।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
पेट्रोल पंप लूटने जा रहे बदमाशो से स्वाट टीम की हुई मुड़भेड़। कोतवाली के जेल चौराहे के पास पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहे बदमाश के पैर में लगी गोली ।
पकड़े गए बदमाश का नाम अरविंद कुमार पुत्र रामलखन निवासी दिबियापुर है ।
एक वर्ष पूर्व दन्नाहार में पेट्रोल पंप लूट की वारदात को दिया था अंजाम । मैनपुरी जनपद से 25000 का इनाम था घोषित ।कोतवाली , करहल थाने से भी ये लूट के मुकद्दमों में चल रहा था वांछित । पकड़ा गया बदमाश अरविंद जनपद कानपुर देहात, औऱया , कन्नौज से जा चुका है जेल । औऱया के दिबियापुर से हिस्ट्रिसिटर है। मुड़भेड़ में भागे हुए एक बदमाश की गिरफ्तारी के लिए चल रही कॉम्बिंग । गिरफ्तार अरविंद के कब्जे से स्टार मेड 32 बोर पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, एक लूटी बाइक , 6 खोखा हुआ बरामद ।बदमाशो द्वारा चलाई गई गोली में स्वाट टीम के दरोगा जैकब फर्नांडीज के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी गोली । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय और कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद।