सेल्फी लेने रेलवे इंजन पर चढ़ा 16 वर्षीय नाबालिक हाईटेंशन की चपेट में आने से घटनास्थल पर हुई मौत।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
छतरपुर: सेल्फी लेने रेलवे इंजन पर चढ़ा 16 वर्षीय नाबालिक आया हाईटेंशन की चपेट में, घटनास्थल पर हुई मौत। मरने वाले युवक का नाम सुहेल मंसूरी है। वह स्टेशन पर क्यों आया, किसी को पता नहीं है। उसकी मौत इंजन के ऊपर करंट लगने से हुई है। सुहेल की मां रुखसाना बेगम का आरोप है कि रेलवे वालों की गलती से सुहेल की मौत हुई है। वहीं, उसके भाई रोशन का आरोप है कि पूरी ट्रेन में करंट आ रहा था। वह लोग पानी पीने स्टेशन आए थे और हाईटेंशन लाइन ने सुहेल को ऊपर खींच लिया।