लखनऊ पुलिस आयुक्त श्री डीके ठाकुर की जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक और बड़ी पहल।
अमित चंद्र (आइपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
लखनऊ: पुलिस आयुक्त श्री डीके ठाकुर द्वारा थाना कैसरबाग में स्थित सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला के नवनिर्मित कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय का रिवन काटकर उद्धाटन किया। सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला के नवनिर्मित कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय में आने वाले फरियादियों की सुविधाओं का पूर्ण ध्यान रखा गया है। पुलिस आयुक्त श्री डीके ठाकुर द्वारा कमिश्नरेट लखनऊ में निरंतर बेहतर/स्मार्ट पुलिसिंग को प्रभावी बनाने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त के नवनिर्मित कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय का उद्घाटन किया गया, जो बेहतर सुविधाओं से युक्त है, जिस पर आने वाले आगंतुक व फरियादियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर डीसीपी वेस्ट श्री सोमेन वर्मा, एडीसीपी वेस्ट श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी कैसरबाग श्री योगेश कुमार, एसीपी बाजारखाला श्री अनिल यादव, एसीपी कृष्णानगर श्री पवन गौतम, एसीपी चौक श्री आईपी सिंह आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।