एसटीएफ ने विभूतिखण्ड के पिकप भवन के पास से किया गिरफ्तारी, मानकनगर के गंगाखेड़ा कालोनी कनौसी निवासी प्रतीक मिश्रा गिरफ्तार।
गणेश सिंह (आईपीटी वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
लखनऊ : फर्जी आईपीएस का आईडी , व तमाम विभागों के फर्जी नियुक्तिपत्र , एटीएस नियुक्तिपत्र, सहित अन्य विभागों के फर्जी दस्तावेज बरामद। विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा दे 250 लोगो से की करोड़ो की ठगी। फर्जी आईपीएस अधिकारी व nic का स्टेट हेड बन की ठगी। गोमतीनगर में सायबर सॉल्यूशन इन्फॉर्मेशन सेंटर खोल लोगो को नौकरी देने के नाम पर भी लोगो को चुना लगा कि करोड़ो की जालसाजी।
एनआईसी का हेड बता लॉक डाउन में नौकरी देने व रजिस्ट्रेशन के नाम पर हड़पी रकम। बाद में करोड़ो की रकम डकार कम्पनी बन्द कर हुआ था फरार। विभूतिखण्ड में दर्ज था मुकदमा। अब एसटीएफ ने किया जालसाज प्रतीक को गिरफ्तार । आईएएस से लेकर आईबी का अफसर भी बता लगाया चुना।