पेट्रोल डीजल ने आज दगा दिया तो सीएनजी ने वफादारी करते हुए दाम में बढ़ोतरी की।
दिल्ली : इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के अनुसार, 7 अप्रैल को दिल्ली में सीएनजी के दाम 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए हैं। अब दिल्ली में 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट में सीएनजी मिल रही है। इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली में सीएजी 2.5 रुपये महंगी हुई थी। यानी महज दो दिनों में ही सीएनजी के प्रति किलो मूल्य में 5 रुपये का इजाफा हो चुका है। इससे पहले 4 अप्रैल को भी दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़ाए थे। पिछले एक सप्ताह से भी कम समय में दिल्ली में सीएनजी के दाम 9.11 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ चुके।