नगर निगम, वाराणसी ने कचहरी परिसर के बाहर लगने वाले वाहन स्टैंड के ठेका को किया निरस्त ।
गणेश सिंह (IPT वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
वाराणसी। विगत कई वर्षो से कचहरी व सर्किट हाउस के पास लगने वाले ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिये सर्किट हाउस के पास नव-निर्मित वाहन स्टैंड शनिवार को प्रारम्भ हो गया है। वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा मे0 परमानन्द सिंह फर्म को नव-निर्मित वाहन स्टैंड का संचालन करने हेतु अधिकृत किया गया है। चयनित फर्म द्वारा वाहन स्टैंड का संचालन शुरू कर दिया है। नगर निगम, वाराणसी ने कचहरी परिसर के बाहर लगने वाले वाहन स्टैंड के ठेका को निरस्त कर दिया है, अब सड़क पर कोई पार्किंग नही होगी। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि कचहरी परिसर के बाहर एवं सर्किट हाउस मार्ग पर वाहन खड़ा न करें। इस परिधि में मार्ग पर वाहन खड़ा करने वालों के विरूद्ध सोमवार से ट्रैफिक पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा सघन अभियान चलाकर उनके वाहनों का चालान इत्यादि की कार्यवाही की जायेगी, यह अभियान नियमित रूप से चलेगा।