महिला सुरक्षा व बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु, पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री डीके ठाकुर द्वारा भारी पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च।
अमित चंद्र (IPT वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
लखनऊ: माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा व बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु, दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में व कमिश्नरेट लखनऊ की चाक-चौबंद व बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु रात्रि पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री डीके ठाकुर द्वारा लखनऊ के भीड़-भाड़ वाले इलाके जैसे प्रमुख़ बाजारों, मॉल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि के आस पास आम जन को बेहतर सुरक्षा, चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, महिला संबंधी सुरक्षा का अहसास दिलाने के लिए वाले भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया व पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री डीके ठाकुर द्वारा समस्त डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, प्रभारी निरीक्षकों को भी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन पैदल मार्च करने हेतु निर्देशित किया गया।
पैदल गश्त के दौरान पुलिस कमिश्नर लखनऊ श्री डीके ठाकुर द्वारा बाज़ारो में गलत तरीके से वाहन चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी व संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों पर भी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।