आईटीएमएस के ज़रिए चालान वाला प्रदेश का पहला शहर बना वाराणसी, रेड लाइट किया जंप या जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े हुए तो स्वतः कट जाएगा वाहन का चालान।
गणेश सिंह (IPT वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
उत्तर प्रदेश : वाराणसी में अब रेड लाइट जंप किया या जेब्रा लाइन को क्रॉस किया या उस पर खड़े भी हुए तो तुरंत उस वाहन का ई-चालान कट जाएगा। इस बाबत अपर पुलिस उपायुक्त यातायात दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि पूरे यूपी में वाराणसी प्रदेश का पहला ऐसा शहर होगा जहां जेब्रा लाइन क्रॉस किया या उस पर खड़े हुए तो उस वाहन का चालान तुरंत आईटीएमएस के द्वारा जनरेट हो जाएगा। 01 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक सिटी कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के आईटीएमएस के द्वारा कुल चालान 2342957 जेनेरेट हुई।जिसमे रेड लाइट जम्प 195,1718 तथा स्टापलाईन जम्प के 391041 चालान है ।जेबाक्रासिंग पर खड़े हो जाते है उन्ही वाहनों का आईटीएमएस के द्वारा स्वत चालान जेनेरेट से जाता है।
एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि यह व्यवस्था लागू होने से पहले शहर वासियों को इस चालान की दंड प्रकिया से बचाने के लिए तमाम तरह के यातायात जागरूकता अभियान और कार्यक्रम 1 जनवरी 2022 से लगातार चलाए जा रहे हैं। लगभग 3 महीने के जागरूकता कार्यक्रमों को संचालित करने के बाद 1 अप्रैल से रेड लाइट जंप करने वालों, ज़ेब्रा क्रॉसिंग क्रॉस करने वालों और जेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े होने वाले वाहनों की वीडियो फुटेज देखने के बाद 2 अप्रैल से आईटीएमएस के द्वारा इनका चालान जेनरेट हो जा रहा है। एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि अभी शुरुआती दौर में 800cc से लेकर अट्ठारह सौ से 2000cc तक के बड़े वाहनों को इस दंड की प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है।जिसमें विशेषकर स्कॉर्पियो, इनोवा, एसयूवी आदि बड़े चारपहिया वाहन शामिल है। कुछ दिनों के बाद सभी तरह के वाहन इस प्रक्रिया की जद में शामिल हो जाएंगे। एडीसीपी दिनेश कुमार पुरी ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि कृपया सभी शहरवासी ट्रैफिक नियमों का पालन करें। रेड लाइट जंप ना करें।ज़ेब्रा क्रॉसिंग के पीछे ही खड़े रहे।ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर खड़े होने पर भी आपके वाहन का चालान कट जाएगा।