6 दिन से लापता युवक की रहस्यमय हालात में मौत।
अमित चंद्र (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
लखनऊ: 6 दिन से लापता युवक की रहस्यमय हालात में मौत । गोमती नदी में उतराता मिला हजरतगंज के बालू अड्डे से लापता तय्यब का शव। कुछ दूर खड़ी मिली मृतक की बाइक। परिजनों की मानें तो 28 जनवरी को डालीबाग से बालू अड्डा नानी के घर गया था तय्यब, किसी की फोन कॉल आने के बाद था निकला। परिजनों ने दोस्तों पर जताया शक। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस। रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी मौत की वजह। हजरतगंज थाना क्षेत्र का मामला।