एक बार फिर से विवादों में घिर गया है,
पटना के गायघाट स्थित महिला रिमांड होम ।
अमित चंद्र (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
पटना: बिहार की राजधानी पटना के गायघाट स्थित महिला रिमांड होम एक बार फिर से विवादों में घिर गया है। इस रिमांड होम से फरार एक युवती ने रिमांड होम की अधीक्षिका वंदना गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं मामला सामने आने के बाद समाज कल्याण विभाग ने आनन-फानन में एक टीम गठित कर जांच का दावा करते हुए महिला रिमांड होम की व्यवस्था को क्लीन चिट दे दिया है।