सारनाथ थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा पर लगा दुष्कर्म का आरोप, डीसीपी वरुणा जोन ने किया निलंबित।
गणेश सिंह ( वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय मोहाना चौकी पर तैनात है आरोपी दरोगा विनय तिवारी।चंदौली के धीना थाना अंतर्गत निवासी एक युक्ति के विगत कुछ माह पहले सुंदरपुर इलाके में किराए पर कमरा लेकर लैब टेक्नीशियन की पढ़ाई करती है। 9 महीने पहले दरोगा सुंदरपुर स्थित एक कालेज में दाखिले के दौरान मुलाकात हुई थी। युक्ति के द्वारा आरोप लगाया गया है कि इसी बीच दरोगा से नजदीकियां बढ़ी और दरोगा ने खुद को तलाकशुदा बताते हुए शादी करने का प्रस्ताव रखा। शादी का झांसा देकर आरोपी दरोगा ने युक्ति का कई बार शारीरिक शोषण किया।
जब युक्ति शादी की बात करती तो दरोगा के द्वारा धमकी देकर फोन काट दिया जाता था। डीसीपी को शिकायत पत्र लिखकर युक्ति ने दरोगा के बारे में बताया, पत्र में लिखा था कि दरोगा के द्वारा धमकी दी जा रही है कि ज्यादा जोर जबस्ती करोगी तो पूरे परिवार पर फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज देंगे। शिकायत के बाद डीसीपी वरुणा जोन ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दिया।