टाटा मोटर्स ने अपने बिक्री आंकड़े किया जारी।
अमित चंद्र (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
व्यापार जगत : टाटा मोटर्स ने अपने बिक्री आंकड़े जारी कर दिए है। कंपनी ने कुल 40,777 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, यह अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है। इसके साथ ही कंपनी ने सबसे अधिक 28,108 यूनिट एसयूवी व सबसे अधिक 2892 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है। इसके साथ ही कंपनी ने कई और आंकड़ें पार किये हैं। कंपनी ने कुल 76,210 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, इसमें कमर्शियल वाहन भी शामिल है।