श्रीनगर के लाल चौक की कमजोर छत के चलते हटाया गया था तिरंगा।
गणेश (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
श्रीनगर: इस बार का गणतंत्र दिवस कश्मीर के लिए ऐतिहासिक रहा, जहां राजधानी श्रीनगर में लाल चौक स्थित घंटा घर के ऊपर पहली बार तिरंगा फहरा गया। इसके लिए क्रेन की मदद ली गई थी। वहीं बिल्डिंग से एक घंटे बाद तिरंगे को उतार दिया गया, जिसको लेकर सवाल उठाए जा रहे थे, जिस पर अब झंडा फहराने वाले साजिद युसूफ शाह ने सफाई दी है। साथ ही लाल चौक पर स्थायी झंडा लगाने की मांग की।