बरेली, मुरादाबाद व उत्तराखंड पुलिस का ज्वाइंट प्लान-सील रहेगा उत्तराखंड बॉर्डर… मीटिंग में बड़े फ़ैसले।
गणेश (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
उत्तर प्रदेश : चुनावों में शराब, ड्रग्स और पैसे के इस्तेमाल को रोकने के लिए यूपी और उत्तराखंड के टॉप पुलिस ऑफिसर्स ने एक साझा रणनीति तैयार की है। इसके तहत बॉर्डर को सील कर दोनों स्टेट की पुलिस कड़ी निगरानी करेगी। दोनों स्टेट की इंटेलीजेंस यूनिट्स को भी बॉर्डर पर सक्रिय किया गया है। दोनों प्रदेश के पुलिस अफसरों ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। इसके लिए बैरियर और चेकपोस्ट प्वाइंट्स चिन्हित कर लिए गए हैं। चुनाव आयोग ने भी उत्तराखंड बॉर्डर पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। ताकि बॉर्डर के इस पार या उस पार से कोई अराजक तत्व दोनों स्टेट के चुनाव में खलल न डाल सकें।
गूगल मीट के जरिए हुई दोनों स्टेट के पुलिस अफसरों की ज्वाइंट मीटिंग में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार, बरेली जोन के एडीजी राजकुमार और मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर भी मौजूद रहे। दोनों स्टेट के बॉर्डर टच करने वाले जिलों के पुलिस अधीक्षक भी इस मीटिंग में मौजूद थे। मुरादाबाद के एसएसपी बबलू कुमार, रामपुर एसपी अंकित मित्तल, एसपी बिजनौर, एसपी हरिद्वार और एसपी ऊधम सिंह नगर ने भी इस मीटिंग में हिस्सा लिया।