कोरोना की समीक्षा के बाद बड़ी घोषणा,राजधानी में नाईट कर्फ्यू समेत सभी प्रतिबंध समाप्त,कलेक्टर ने जारी किया आदेश।
गणेश (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
रायपुर(छत्तीसगढ़): राजधानी रायपुर में गुरुवार रात से नाईट कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है।कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी करते हुए रायपुर में लगे सभी प्रतिबंधों को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। नए आदेश के अनुसार अब रात 12 बजे तक होटल और रेस्टॉरेंट खुले रह सकेंगे। आपको बता दें 5 जनवरी को रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगाया गया था।प्रदेश में दिसंबर के बाद से कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा था.जिसके बाद प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन बीते कुछ समय से कोरोना के मामले कम हो रहे हैं जिसके वजह से सभी प्रतिबंध ख़त्म कर दिया गया है।