बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद से जुड़ी बड़ी खबर, जेल में बंद अतीक अहमद नहीं लड़ेगा विधानसभा का चुनाव।
गणेश (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
प्रयागराज : अतीक के परिवार का कोई सदस्य भी नहीं लड़ेगा विधानसभा का चुनाव, 5 बार का विधायक और फूलपुर सीट से सांसद रह चुका है बाहुबली अतीक अहमद,अतीक और उसका पूरा परिवार इन दिनों असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एम आई एम में शामिल है,प्रयागराज की पश्चिमी सीट के साथ ही कानपुर की कैंट, मेरठ सदर और कौशांबी की सिराथू सीट से थी अतीक के चुनाव लड़ने की चर्चा,बाहुबली अतीक के परिवार ने की चुनाव नहीं लड़ने की पुष्टि,अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन चुनाव में करेंगी एम आई एम का प्रचार, एम आई एम के साथ ही बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी व अन्य सहयोगी दलों के लिए भी परिवार करेगा प्रचार, मौजूदा हालात के मद्देनजर परिवार ने चुनाव नहीं लड़ने का लिया है फैसला,अतीक और उसके परिवार ने कई दूसरी पार्टियों में भी तलाशी हैं संभावनाएं,बड़ी पार्टियों में बात नहीं बनने पर किया चुनाव से दूरी बनाने का फैसला,
इन दिनों गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है बाहुबली अतीक अहमद।