थाना राजातालाब पुलिस टीम द्वारा नाजायज शराब के साथ अभियुक्त छोटेलाल राजभर को किया गिरफ्तार व कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद।
गणेश (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
वाराणसी: आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी(ग्रामीण) के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी के पर्यवेक्षण में थाना राजातालाब पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25-01-2022 को देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब लेकर जा रहे अभियुक्त 1. छोटेलाल राजभर पुत्र स्व0 रामशरन राजभर निवासी पनियरा थाना राजातालाब वाराणसी ग्रामीण उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार किया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से 10-10 ली0 कच्ची देशी शराब बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0011/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1 – छोटेलाल राजभर पुत्र स्व0 रामशरन राजभर निवासी पनियरा थाना राजातालाब वाराणसी ग्रामीण उम्र करीब 45 वर्ष ।
बरामदगी का विवरणः –
अवैध 10 -10 लीटर कच्ची शराब कुल 20 लीटर बरामदगी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
उ0नि0 पंकज कुमार सिंह चौकी प्रभारी जक्खिनी, हे0का0 सत्यप्रकाश सिंह, हे0का0 राजेन्द्र सिंह यादव थाना राजातालाब, वाराणसी ग्रामीण।