थाना जंसा पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुकदमें में वांछित अभियुक्त अरविन्द कुमार राजभर को किया गिरफ्तार व निशानदेही पर एक अदद बैट्री व एक अदद डायनमों बरामद।
गणेश (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
वाराणसी: आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी(ग्रामीण) के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी के पर्यवेक्षण में थाना जंसा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26-01-2022 को देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 0025/2022 धारा 379/504/506/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अरविन्द कुमार राजभर उर्फ टहलू पुत्र झगडू राजभर उम्र करीब 35 वर्ष नि0 ग्राम परमपुर, थाना जंसा, वाराणसी को गिरफ्तार किया तथा अभियुक्तगण की निशानदेही पर एक बैटरी काले रंग की EXIDE XPRESS व एक डायनमों जिसमें Swiss तथा Spare Fuse inside बरामद किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
- अरविन्द कुमार राजभर उर्फ टहलू पुत्र झगडू राजभर उम्र करीब 35 वर्ष नि0 ग्राम परमपुर, थाना जंसा, वाराणसी ।
बरामदगी का विवरणः –
• चोरी की एक बैटरी काले रंग की EXIDE XPRESS
• एक डायनमों Swiss तथा Spare Fuse inside ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
उ0नि0 दिलीप कुमार, हे0का0 मो0 ईजराइल, का0 नीतीश कुमार, का0 कुलदीप यादव, का0 चन्द्रभानू थाना जंसा, वाराणसी ग्रामीण।