बिहार के कटिहार जिले में 4 हाथ-पैर वाले बच्चे का हुआ जन्म।
राजीव कुमार मिश्रा (वेब पोर्टल रिपोर्टर: इंडिया)
बिहार-: कटिहार सदर अस्पताल में एक महिला ने अद्भुत बच्चे को जन्म दिया।इस बच्चे का एक सिर और चार हाथ और चार पैर है।इस अद्भुत बच्चे के जन्म के बाद कोई इसे कुदरत का करिश्मा तो कोई भगवान का अवतार बता रहा है।वहीं इस बच्चे को देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ भी लग गई। इस अद्भुत बच्चे की जन्म की जानकारी आसपास इलाके और पूरे अस्पताल में आग की तरह फैल गई, जहां देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गई और लोग इसे कुदरत का करिश्मा मानने लगे।